• Tue. Jul 1st, 2025

    NEWS HUNT EXPRESS

    Allways With You

    पटना में पिकअप पर लदे मैदा और चोकर की हुई लूट:तीन बाइक पर सवार आठ आरोपी ने चालक को हथियार के बल पर बंधक बनाया।

    Bynewshuntexpress

    Aug 18, 2023

    फतुहा थाने में पिकअप मालिक ने दिया है आवेदन

    पटना के फतुहा में हथियार के बल पर अपराधियों ने पिकअप वाहन को अगवा कर उसमें लदे सारे सामान लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ड्राइवर और गाड़ी को छोड़ दिया। गाड़ी मालिक ने फतुहा थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

     

    15 अगस्त का है मामला

    पिकअप वाहन के मालिक चंद्रजीत कुमार ने बताया कि वह मूल रूप से नालंदा के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को दीदारगंज चेकपोस्ट स्थित आर बी न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड से 25 बोरा चोकर और 50 बड़ा मैदा लेकर उनकी पिकअप वाहन बिहारशरीफ के लिए निकली थी। उन्होंने लोड हुए आटा-चोकर की कीमत 86,150 रुपए बताई है। वाहन मालिक का यह मानना है कि रहुई नवादा निवासी वैन चालक शिवचंद कुमार 15 अगस्त की रात करीब 11 बजे बिहार शरीफ के लिए चला। करीब 12 बजे रात को नयका रोड के समीप तीन बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने वैन रुकवाकर चालक को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने ड्राइवर को एक बाइक पर बिठा लिया और वैन को फोरलेन होते फतुहा थाने के नत्थुपुर स्कूल के पास ले गया। वहां उनलोगों ने सारा सामान उतार लिया और पिकअप वैन के साथ चालक को छोड़ दिया। इसके बाद चालक ने मालिक को इसकी सूचना दी। वैन मालिक ने बताया कि इसके बाद चालक की सूचना पर फतुहा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात बताई है।

     

    Source link