• Tue. Jan 13th, 2026

NEWS HUNT EXPRESS

Allways With You

Kabul Blast | काबुल: एजुकेशन इंस्टीट्यूट में भयानक फिदायीन अटैक,19 की मौत, 27 घायल

Bynewshuntexpress

Sep 30, 2022


Pic: ANI

नई दिल्ली. अफगानिस्तान (Afghanistan) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां की राजधानी काबुल (Kabul) में आज सुबह एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट में हुए एक भयंकर आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में 27 लोग घायल हुए हैं। 

Join Now

मामले पर अफगान पुलिस ने कहा कि, हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है। जानकारी के अनुसार, हमला अफगान के वेस्टर्न इलाके में हुआ है, जो शिया बाहुल्य क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। पता हो कि, अफगान में लगातार शिया मुस्लिमों को आतंकवादी समूह निशाना बना रहा है।

गौरतलब है कि, बीते  अप्रैल महीने में भी, काबुल में स्कूलों में 3 ब्लास्ट हुए थे। तब यहां एक एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। वहीं यहां की स्थानीय लोकल मीडिया के मुताबिक इन धमाकों में करीब 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई थी। वहीं दर्जनों घायल हुए थे। वहां यह ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े बीएस का इंतजार कर रहे थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *